Coronavirus: देश भर में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों की वजह से कर्नाटक सरकार ने एसएसएलसी (सेकेंड्री स्कूल लीविंग सार्टिफिकेट) और पीयूसी परीक्षाओं को फिलहाल टाल दिया है। इस संबंध में राज्य के शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने कहा है कि एसएसएलसी,पीयूसी के लिए बोर्ड परीक्षा मई में आयोजित की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि 23 अप्रैल से आयोजित होने वाली राज्य सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) भी स्थगित कर दी गई है और इसकी घोषणा भी बाद में की जाएगी।
अमेरिका के न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा कहर ढा रखा है. यहां दो दिन से लगातार 700 से ज्यादा लोगों की मौत के आंकड़े सामने आ रहे हैं. हालात ये हैं कि नहर की शक्ल वाले कब्रगाहों में एक साथ कई शव दफनाए जा रहे हैं.