न्यूयॉर्क: एक दिन में 799 लोगों की मौत, नहर की शक्ल वाले कब्रगाहों में एक साथ कई शव दफनाए गए

अमेरिका के न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा कहर ढा रखा है. यहां दो दिन से लगातार 700 से ज्यादा लोगों की मौत के आंकड़े सामने आ रहे हैं. हालात ये हैं कि नहर की शक्ल वाले कब्रगाहों में एक साथ कई शव दफनाए जा रहे हैं.